परिस्थिति के बोझ तले
दबा एक अंकुर
समय से पहले मांगे
चीजें वो बहुत कुछ
है उसे भी ये संज्ञान मगर
दिन ढले रात आती है
पर सवेरा दूर नहीं प्यारे
थोरी देर तो ठहर
तुझे तारों से है क्यूँ नफरत इतनी
पूछ क्यूँ जलती बुझती है उनकी रौशनी
सूरज का तेज तुझे पसंद है
इसलिए तुझमे धीरज जरा कम है
अंकुर होना कोई गौरव नहीं
तुझे अभी विशाल पेड़ बनना है
फिर दे सकेगा तू छाया सबको
लक्ष्य है यही तेरा धरती पर
जिंदगी कोई साठ बरस की कहानी नहीं
ये तो अनवरत चलती एक कथा है
जिसमे आये- जाये कलाकार यूँ ही
चलते रहना ही जिनका धर्म है
है तुझे बनना कोई महान
तो कर समय का सम्मान
करवट बदलेगी ये किसी भी पल
चलना मगर तू एक समान
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment