आजकल बहुत थक गया हूँ मै ..जाने किस गली में भटक गया हूँ मै
यहाँ चेहरे मुझे अछे नहीं लगते ..शायद दिल के सच्चे नहीं लगते
मुझे शिकायत है मगर बताऊँ किसे ..मै पागल नहीं हूँ समझाउं किसे
माँ का दुलारा हूँ मै , मजबूत सहारा हूँ मै
काश मै क़र्ज़ तेरा उतार सकता ..अपनी नैया उस पार उतार सकता
अभी तो इस जहाँ में ही रहना है ..और दर्द ही दर्द सहना है
जीना नहीं है खुद के लिए..मुझे तो सिर्फ तेरे लिए मरना है
Sunday, March 28, 2010
काफी नहीं थे मेरे अरमान की कुछ कमी थी
काफी नहीं थे मेरे अरमान की कुछ कमी थी
मेरे हिस्से में तो बस रेतीली जमीं थी
बांधना जब भी चाहा इन बाजुओं में तुझे
फिसलकर तू दिल से चली गयी थी
ये कैसी नज़र मुझे लगी थी
हर खुशी आसुओं के संग मिली थी
यूँ मांग बैठा जो तुझे खुदा से
हाय जैसे बिजली सी मुझ पड गिरी थी
वक़्त के पलकों तले ये ख्वाब भी दब गया
इत्तेफाक ही था मगर एहसास रह गया
हाँ रह-रहकर सताएगी तेरी ये याद
जीने के लिए बाकी अब यही नामोनिशान रह गया
मेरे हिस्से में तो बस रेतीली जमीं थी
बांधना जब भी चाहा इन बाजुओं में तुझे
फिसलकर तू दिल से चली गयी थी
ये कैसी नज़र मुझे लगी थी
हर खुशी आसुओं के संग मिली थी
यूँ मांग बैठा जो तुझे खुदा से
हाय जैसे बिजली सी मुझ पड गिरी थी
वक़्त के पलकों तले ये ख्वाब भी दब गया
इत्तेफाक ही था मगर एहसास रह गया
हाँ रह-रहकर सताएगी तेरी ये याद
जीने के लिए बाकी अब यही नामोनिशान रह गया
Thursday, March 25, 2010
नही नहीं तू कभी न दिल लगाना
तेरे लिए मर भी जायेंगे तो कम होगा
शायद फिर भी मेरी वफ़ा का असर न होगा
तेरे क़दमों में बिछा दूं अगर सारी खुशियाँ
फिर भी भर न पायेगी तेरी झोली क्या
माना आपके ख्वाब आपको मुझसे ज्यादा प्यारे हैं
एकबारगी वो मिल जाये तो क्या याद आ पाएंगे हम
नहीं बहुत मुश्किल है इस तड़प को अन्दर बाँध पाना
नही नहीं तू कभी न दिल लगाना
शायद फिर भी मेरी वफ़ा का असर न होगा
तेरे क़दमों में बिछा दूं अगर सारी खुशियाँ
फिर भी भर न पायेगी तेरी झोली क्या
माना आपके ख्वाब आपको मुझसे ज्यादा प्यारे हैं
एकबारगी वो मिल जाये तो क्या याद आ पाएंगे हम
नहीं बहुत मुश्किल है इस तड़प को अन्दर बाँध पाना
नही नहीं तू कभी न दिल लगाना
Subscribe to:
Posts (Atom)