क्या तेरे जाने का गम मनाया जाए
या कोई नया मुकाम पाया जाए
क्या करूं जो हर वक़्त तेरी याद आये
तेरी तस्वीर भी नहीं जो दिल बहलाए
वक़्त के सितम पर बस हँसी आये
तुझे कसम है मेरी अगर याद भी आये
तू खुश रहे आबाद रहे यही जी चाहे
आज तुझे कोई नाम दूँ की तू बेवफा न कहलाये
Monday, May 10, 2010
Monday, May 3, 2010
आज फिर से एक ख्वाब टूटा पाया
एक दिन खुद-ब-खुद तेरी चौखट की ओर कदम बढाया
और लाँघ कर देहलीज़ अपनी रौशन की तेरी दुनिया
हर आंसूं तेरी अपना बनाया और हर गम अपनाया
तू जो हँसा तो भी खुद को अश्कों में पाया
मालूम नहीं पिछली बार मै कब मुस्कराया
पर हर पल तुझमे खुद को हँसते हुए पाया
आज लिखते लिखते भी तेरे लिए दिल भर आया
तेरी ख्वाहिश को पूरा होते मै न देख पाया
अब आहिस्ता-आहिस्ता कदम मैंने लौटाया
फिर मिलना चाहूँगा तुझसे यही दोहराया
बहुत हुआ शायद तुझे फिर से न समझ आया
आज फिर से एक ख्वाब टूटा पाया
और लाँघ कर देहलीज़ अपनी रौशन की तेरी दुनिया
हर आंसूं तेरी अपना बनाया और हर गम अपनाया
तू जो हँसा तो भी खुद को अश्कों में पाया
मालूम नहीं पिछली बार मै कब मुस्कराया
पर हर पल तुझमे खुद को हँसते हुए पाया
आज लिखते लिखते भी तेरे लिए दिल भर आया
तेरी ख्वाहिश को पूरा होते मै न देख पाया
अब आहिस्ता-आहिस्ता कदम मैंने लौटाया
फिर मिलना चाहूँगा तुझसे यही दोहराया
बहुत हुआ शायद तुझे फिर से न समझ आया
आज फिर से एक ख्वाब टूटा पाया
Subscribe to:
Posts (Atom)