आज फिर शाम आयी है
भीनी हवा संग कोई पैगाम लायी है
लगता है मेरी तन्हाई का सामान लायी है
जान पड़ता है पड़ोस में किसी की डोली आयी है
तू फिर से नया घर बसाने आयी है
मेरे कानों में अब तक गूँज रही शहनाई है
आज अम्मा ने भी मुझे जान बुझ कर डांट पिलायी है
यूँ लगता है तू गुस्से में रूठकर मायके चली आयी है
तू नहीं है तो मुन्ने ने भी खूब शैतानी मचायी है
जल्दबाजी में तू अपना सामान यहीं छोड़ आयी है
मेरे हमसफ़र मेरे हमराहवीर वादा क्यों भूल आयी है
एक बार गले लगाले मुझको मेरी स्याही ख़त्म होने को आयी है
Friday, January 8, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)